
हरिद्वार: 32 बोर का अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं आईटीआई छात्र को ज्वालापुर पुलिस ने धरदबोचा। युवक ने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान निवासी बहादराबाद बताया है। पुलिस द्वारा युवक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी को जा रही है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी पुलिस द्वारा एक संदिग्ध युवक को रोका गया। युवक को रोकने पर चेकिंग की गई तो उसके पास 32 बोर की एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस द्वारा युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी अलीपुर बहादराबाद बताया। युवक द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह जमालपुर के एक आईटीआई में पढ़ रहा है और उसके द्वारा यह अवैध हथियार लक्ष्य चौहान निवासी बोंगला से खरीदा गया था। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद पिस्टल को कब्जे में लेते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी द्वारा बताया गया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही अवैध हथियार बेचने वाले लक्ष्य चौहान की तलाश की जा रही है।