अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवज्वालापुरहरिद्वार

कैतवाडा बवाल में एक्शन दोनो पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत कैथवाडा में दो पक्षों के बीच हुए बवाल के बाद मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराते हुए नासिर पुत्र लियाकत निवासी कैथवाडा ज्वालापुर द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्ति शाहनवाज, दानिश, शोएब, दिलनवाज तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कुछ मेहमानों से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई है एवं कुछ लोगों को घायल किया गया है । यह व्यवहार इन उपयुक्त लोगों के व्यवहार में निरतंर पायी गई है। तो वहीं दूसरी ओर दिलनवाज ने तहरीर देते हुए बताया कि वह और उसके साथी कैफ, दानिश शादाब घर में बैठे हुए थे । तभी कुछ लोग घर के बाहर आकर शराब पीने लगे और गाली गलौच करने लगे । हुडदंग करने से मना करने पर सभी ने हमारे ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया । सावेज, सलमान सोनू, आरिफ ने मारपीट करते हमला किया । जिससे दिलनवाज की आख पर चोटे आई । मोहल्ले के लोग एकत्र होने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले ।आरोप है कि हमलावरों ने गाडी में भी तोडफोड कर दी । वीडियो में ये पूरी घटना कैद हो गई है । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close