अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवज्वालापुरदुर्घटनापुलिसप्रशासनबेबाक बोललेटेस्ट खबरेंहरिद्वार

धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा, पुलिस-प्रशासन रोकने में नाकाम

उपनगरी ज्वालापुर के पीठ बाजार, बकरा मार्केट सहित कई जगह खुला बिक रहा मांझा, शहरवासियो की कार्रवाई की मांग।

हरिद्वार। शहरभर मे जगह-जगह प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। पुलिस-प्रशासन शहरवासियो के लाख शिकायतों के बाद भी चाइनीज़ मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई नही कर रहा है। चाइनीज़ मांझा शहर मे परिंदो व आमजन को हलाल कर रहा है। बीते दो दिन पूर्व भी कनखाल निवासी एक युवक का चाइनीज़ मंझे से गला कट गया था।

गौरतलब है कि उपनगरी ज्वालापुर के कई मोहल्लो व बाजार मे प्रतिबंध के बावज़ूद भी धड़ल्ले से चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। लेकिन पुलिस-प्रशासन इस जानलेवा व्यापार से अनजान बना हुआ है। शहवासियो की लाख शिकायतों के बाद भी जान का सौदा करने वाले इन व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल मे नही लाई जा रही है। सामाजिक संगठन भी लगातार चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। शहरवासियो का कहना है कि लोगो की जानो से खिलवाड़ किया जा रहा है। पीठ बाजार, बकरा मार्किट, लोधामंडी सहित कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दुकाने खोल चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। पुलिस-प्रशासन भी आंख बंद किए हुए है। वही, एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल ने बताया कि अभियान चला कर चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close