अपराधउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवज्वालापुरमुजफ्फरनगरमुज्जफरनगरमुज़फ्फरनगर
बिचौलिए सहित दहेज उत्पीड़न में फंसा मल्हूपुरा का परिवार

हरिद्वार। दहेज की मांग पूरी ना होने पर नियत तिथि और समय पर बारात लाने से इंकार किए जाने के संबंध में वर पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ लड़की के पिता ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली में तहरीर देते हुए गुफरान उर्फ पप्पू ने बताया कि रईस अहमद पुत्र हबीब अहमद ने मेरी पुत्री सानिया का रिश्ता हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) पुत्र बशीर अहमद निवासी मल्लूपुरा, थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के पुत्र दानिश अब्बासी के साथ तय कराया था, दानिस अब्बासी के साथ मेरी पुत्री सानिया की सगाई 23.08.2021 को आशियाना होटल सराय रोड, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार में हुई थी।आरोप है कि बावक्त सगाई हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) को एक सोने की अंगूठी लडके दानिश अब्बासी को सोने की एक अंगूठी, और लडके की माता को कान की झूमकीयां सोने की, तथा नगद 1,21,000/- रूपये पूरे परिवार व रिश्तेदारों को पहनाई के कपडे व 500-500 रूपये नगद दिये थे तथा लाल खत की रश्म अदायगी में भी मेरे द्वारा लड़के दानिश को सोने की अंगूठी, हाजी रईस अहमद ( शकील अहमद) को सोने की चैन, माता को सोने का गले का हार व चांदी की पाजेब और सुहेल उर्फ जुबी सिकन्दर व सद्दाम पुत्रगण हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) को एक-एक सोने की अंगूठी व शीबा पत्नी शीबा पत्नी सद्दाम को सोने की एक अंगूठी व एक जोडी चांदी की पाजेब तथा एक बच्ची की चांदी की पाजेब तथा एक चांदी की करूली, नसीर अहमद व अनीश अहमद पुत्रगण बशीर अहमद को सोने की एक-एक अंगूठी दी और पूरे परिवार के पहनाई के कपडे, तथा फर्नीचर व इलैक्ट्रनिक्स सामान के लिए हाजी रईस अहमद ( शकील अहमद) के मांगने पर नगद 7,00,000/- रूपये तथा अन्य उपहार दिये थे तथा शादी 22.01. 2023 को होनी तय की गयी थी। शादी की दिनांक से पूर्व हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) द्वारा अपने लिए एक स्कूटर की मांग की गयी.. जिसके लिए मैंने बिचोलिए रईस अहमद पुत्र हबीब अहमद के खाते में मु0 1,10,000/- रूपये डाले थे तथा दानिश अब्बासी के लिए हुण्डई वरना कार की मांग की गयी थी, जिसकी बाबत भी मेरे द्वारा हाली रईस अहमद ( शकील अहमद) को नगद 15,00,000 (पन्द्रह लाख ) /- रूपये अपने घर पर बुलाकर दिये गये थे, तथा उक्त हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) अपनी पसन्द की गाड़ी हुण्डई वरना जिसका टैम्प्रेरी रजि नं-UA070325 (T) है लेकर आये और प्रार्थी के घर पर खड़ी कर दी तथा विवाह के समय देने के लिए कहा जिस पर उसके द्वारा सहमति जताई गई और अपनी पुत्री सानिया की शादी के लिए गोल्डन लीफ निकट आर0डी रूडकी, दिल्ली हाईवे रोड को बुक किया गया था। शादी की तिथि पर पीड़ित अपने रिश्तेदारों व मेहमानों के साथ बारात के आने की इन्तजार करता रहा, मगर रात्रि 9 बजे तक भी हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) बारात लेकर नहीं आये तो सभी मैं, सभी मेहमानों व रिश्तेदार बारात के ना आने के कारण अत्याधिक परेशान हो गये तब मैंने हाजी रईस अहमद ( शकील अहमद) को फोन कर बारात ना लाने की वजह पूछी तो उसके द्वारा मुझे कहा गया कि अब हमें हुण्डई वरना कार नहीं बल्की ईनोवो क्रिस्टा कार चाहिए तभी हम बारात लेकर आयेंगे, मैंने बहुत मिन्नते की रोया गिडगिडाया मगर ये लोग अपनी नाजायज मांग पर अड़े रहे और अपनी मांग की पूर्ति हुए बिना बारात लाने से साफ इन्कार कर दिया, बारात ना आने के कारण मुझे व मेरे परिवार को शादी में आये सभी मेहमानों के सामनें बहुत लज्जित होना पड़ा। ये लोग बेहद ही दहेजस लोभी हैं इन लोगों के द्वारा किये गये उक्त कृत्य के कारण मेरी पुत्री सानिया का भविष्य अन्धकारमय हो गया है और मेरे व मेरे परिवार की समाज में छवि धूमिल हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी वर पक्ष से जुड़े आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।