अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवपुलिसरुड़कीलेटेस्ट खबरेंहरिद्वार

सफलता: चरस की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल!

सैफ सलमानी।

हरिद्वार। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में भारी मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो युवक को पुलिस के हत्थे चढ़ गए।दोनो आरोपियों के कब्जे से 464 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड 2025 तक नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए रुड़की पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अभियान चला हुआ है। सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली दो युवक नहर पटरी की तरफ से चरस लेकर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसएसआई प्रदीप तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम ने क्षेत्र में नहर पटरी पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। दोनों युवक पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी कृष्णपाल पुत्र धर्मवीर के कब्जे से 241 ग्राम व कुशलपाल पुत्र सुरजा निवासी सोहलपुर के कब्जे से 223 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस टीम में:-

रूड़की कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई नितिन बिष्ट, का0 प्रवीण,का0 राजेश,का0 प्रदीप शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close