
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से 22 वर्षीय युवक के लापता होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है युवक 19 जनवरी की सुबह करीब 10:00 बजे घर से बाहर किसी काम से गया था जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा। शाम होते होते जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने आस-पड़ोस वह दोस्तों में युवक की तलाश शुरू की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय आफताब रानीपुर का रहने वाला है बीते गुरुवार आफताब किसी काम से घर से बाहर गया था जिसके बाद अभी तक आफताब की कोई जानकारी नहीं मिली जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घर से निकलते वक्त आफताब ने हल्के नीले रंग का हुड व काली टी-शर्ट पहनी थी।
मामले की जानकारी परिजनों द्वारा रानीपुर पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा आफताब की तलाश की जा रही है यदि आपको आफताब की कोई जानकारी मिलती है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें या रानीपुर पुलिस को इसकी सूचना दें- 94111 12830.