
हमजा राव
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले मे इब्राहिमपुर निवासी व्यक्ती की शिकायत पर मुस्लिम फंड संचालक हाफिज रज्जाक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी संचालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। आरोपी पर हजारो खाताधारकों के लाखों रुपए व सोने के जेवरात गबन कर फरार होने का आरोप है।मुस्लिम फंड मे शिकायतकर्ता के 2 लाख 81 हजार रुपए जमा थे। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई हैं
गौरतलब है कि ज्वालापुर मैंन रोड स्थित कबीर मुअचल बेनिफिट निधि लिमिटेड (मुस्लिम फंड ज्वालापुर) की पंजीकृत शाखा है, जिसका संचालन शाखा प्रबंधक हाफिज रज्जाक द्वारा किया जा रहा था। बिजनेस में नुकसान होने के बाद वह अपनी सारी संपत्ति बेच कर यहा से फरार हो गया। रविवार सुबह जैसे ही कुछ खाताधारक अपने रुपये निकालने और जमा करने पहुंचे तो शाखा के बाहर ताला लटका देख भौचक्के रह गए। जिसके बाद खाताधारकों ने मामले की शिकायत पुलिस को की। वही, पुलिस द्वारा इब्राहिमपुर निवासी वसीम राव की शिकायत आरोपी संचालक हाफिज अब्दुल रज्जाक पुत्र शर्फु के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।