उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
राजपुर क्षेत्र में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि का कारनामा, पट्टों की भूमि पर काट डाली अवैध कॉलोनी

हरिद्वार। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के बावजूद सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल रुकता नजर नहीं आ रहा है। अवैध कब्जे के सबसे ज्यादा मामले सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली भूमि पर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भी सिंचाई विभाग की भूमि से ही जुड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर गढ़मीरपुर की सीमा से लगते हुए टिहरी विस्थापित कालोनी सुमन नगर के पास स्थानिय ग्रामीणों को मिले पट्टों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करते हुए अवैध कॉलोनी काटी जा रही है जिसमें क्षेत्र की एक नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित उसके पिता और पूरे परिवार की भूमिका सामने आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि सिंचाई विभाग के इन पट्टो मे ग्राम राजपुर उसके आसपास की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कालोनी काटते हुए आपस मे बंदरबांट कर वर्तमान नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि व उनके भाई दबंगता के साथ अवैध तरीके से मकान ही नही बना रहे है अपितु अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी भी काटकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने में जुट गए हैं। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस गोरखधंधे की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को न हो ऐसा संभव नहीं है, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा राजकीय संपत्ति पर अवैध कब्जा कर काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की चुप्पी उनकी भूमिका को संदेहास्पद बनाती नजर आ रही है।