अपराधएक्सक्लूसिवहरिद्वार
कर्ज में दबे व्यापारी का कारनामा,अपनी मौत दिखाने को शराबी को जलाया

बिजनौर।ढाई करोड़ के कर्ज में दबे व्यापारी ने खुद की मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी व्यापारी, उसकी पत्नी और पार्टनर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में सिरधनी रोड पर मंगलवार रात 11 बजे एक कार लावारिस हालत में खड़ी मिली।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार स्टार्ट थी, और कार में चालक की बराबर वाली सीट पर मदन सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी गांव मिर्जापुर बेकन थाना चांदपुर झुलसी हुई हालत में मिला, जो अत्यधिक नशे में था।जांच के दौरान यह कार सुशील गुप्ता पुत्र उमेशचंद्र की निकली। सुशील गुप्ता गन्ना क्रेशर और्र इंट भट्ठा का स्वामी है।जांच में सामने आया कि सुशील गुप्ता ने चांदपुर में शराब की दुकान के बाहर खड़े मदन सिंह को शराब पिलाने का लालच देकर कार में बैठाया। उसे नूरपुर में ले जाकर चिकन खिलाया और अत्यधिक नशा होने तक उसे शराब पिलाई। इसके बाद सिरधनी रोड पर आकर कार रोक ली। पीछे-पीछे स्कूटी से चल रहा आरोपी लाल बहादुर भी मौके पर पहुंच गया। फिर मदन सिंह को सीट बेल्ट बांधकर पेट्रोल छिड़कते हुए आग लगा दी।आग सही से लग जाए तो पास में ही दस लीटर पेट्रोल से भरी कैन भी रख दी।लेकिन सामने से एक बाइक आती देख दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। हालांकि कार की खिड़कियां बंद होने की वजह से आग कुछ ही देर में बुझ गई। तब तक मदन सिंह झुलस चुका था। गनीमत रही कि वह बच गया। आरोपी ने अपने दोनों मोबाइल भी कार में ही रख दिए थे। जिससे शराबी मदन के मरने के बाद व्यापारी की मौत की खबर फैल सके। मामला सामने आने पर शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने व्यापारी सुशील गुप्ता पुत्र उमेशचंद्र निवासी गांव मुस्तफाबाद शिवालाकलां, उसकी पत्नी रानी निवासी पांवधोई बाबर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार व पार्टनर लाल बहादुर सैनी पुत्र तेजपाल निवासी गांव मलेशिया को गिरफ्तार कर लिया है।