
(सैफ सलमानी)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से पूर्व मेयर सुरक्षाकर्मी की कार्यालय के बाहर से मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक की लिखीं शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दिगंबर सिंह राणा पुत्र हरि सिंह राणा ने तहरीर देकर बताया कि 25 नवंबर को रोज की तरह पूर्व मेयर मनोज गर्ग की सुरक्षा के लिए कार्यालय पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल UK 15-3767 टीवीएस अपाचे कार्यालय गोविंदपुरी एसएम जैन कॉलेज के बाहर खड़ी कर दी जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं लग पाया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।