
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में चोरी हुए ई रिक्शा को बहादराबाद पुलिस 48 घंटो के भीतर द्वारा ढूंढते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी दिल्ली का रहने वाला है जबकि उसका साथी शामली का रहने वाला है जिनके द्वारा बहादराबाद क्षेत्र व कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी की गई थी ई-रिक्शा चोरी होने के बाद दिनेश पाल पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी ब्रह्मपुरी द्वारा बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि जब वह बहादराबाद पीठ में अपने बच्चों के लिए फल व सब्जी खरीदने गया हुआ था तो वंही पास में रिक्शा को खड़ा कर गया था जब वापस आया तो देखा कि रिक्शा को कुछ चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। बहादराबाद पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए 48 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों समेत रिक्शा बरामद कर ली गई जिनमें से एक रिक्शा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की गई थी।
थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा बताया गया कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम संदीप पुत्र वीरपाल निवासी शामली व प्रवीण कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी नरेला पश्चिमी दिल्ली बताया। प्रवीण द्वारा पुलिस को बताया गया कि दिल्ली पुलिस द्वारा उसकी ई रिक्शा को सीज कर दिया गया था जिसके बाद से वह चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगा था आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।