उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
जनपद में एक थानाध्यक्ष सहित सात के ट्रांसफर, अनुरोध व अशोक को भेजा पुलिस कार्यालय

हरिद्वार। डीआईजी प्रभारी एसएसपी हरिद्वार द्वारा खानपुर थानाध्यक्ष सहित सात उपनिरीक्षको के ट्रांसफर किए गए है। जहां, चौकी प्रभारी गैस प्लांट अशोक कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक रानीपुर अनुरोध व्यास को पुलिस कार्यालय तो बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उनकी जगह थाना सिडकुल की कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत को बाजार चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक संजीत कंडारी को कोर्ट चौकी प्रभारी बनाया गया है। वही, थानाध्यक्ष खानपुर अरविंद रतूडी को वापस चौकी प्रभारी गैस प्लांट व पथरी शराब कांड में सस्पेंड हुए उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष खानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।