
देहरादून।उत्तराखंड पुलिस के गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने 7 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। इसमें कैलाश चंद्र भट्ट को देहरादून से चमोली रवि सैनी को देहरादून से पौड़ी चंद्र चंद्राकार को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से टिहरी, प्रदीप सिंह बिष्ट को देहरादून से उत्तरकाशी, महेश जोशी को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग जबकि रवींद्र शाह को देहरादून से चमोली ट्रांसफर किया गया है। गढ़वाल रेंज में तैनात प्रभारी निरीक्षको के स्थानांतरण आदेश जारी होते ही महकमे में सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं? क्योंकि चुनाव से पूर्व मैदान से पहाड़ चढ़ाए गए कुछ निरीक्षक मात्र 6 महीने में ही अपनी वापसी मलाईदार जनपदों में कराने में सफल रहे और महत्वपूर्ण कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने हुए हैं।
सभी स्थानांतरण पूर्णतया नियमों का पालन करते हुए किए गए हैं, 2020 स्थानांतरण नियमावली के अनुसार स्थानांतरण परिधि में आने वाले निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
करण सिंह नगन्याल,डीआईजी गढ़वाल रेंज उत्तराखंड,देहरादून