
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशे की तस्करी करने वालों के हौंसले पस्त नजर आ रहे है। जहाँ शनिवार को ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्ला पाँवधोई के खददर को 30 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वंही रविवार की सुबह पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पाँवधोई के सहदुल्ला व छोटे को नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि ज्वालापुर पुलिस द्वारा शनिवार को सहदुल्ला व मच्छी वाले के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद रविवार सुबह कोतवाली ज्वालापुर उपनिरिक्षक महिपाल सिंह को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई थी कि दो व्यक्ति जिनके पास नशीले पदार्थों की खेप है सुभाष नगर की ओर जा रहे है जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर ने सुभाष नगर के त्रिमूर्ति नगर तिराहे पर सहदुल्ला व उसके साथी हारून उर्फ छोटे को धरदबोचा। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 105 नशीले पदार्थों के इंजेक्शन बरामद किए है। साथ ही पुलिस की इस कार्यवाही से पाँवधोई निवासी काफी खुश नजर आ रहें है और पुलिस की वाहवाही करते नजर आ रहे है।