
(राहिल अंसारी)
हरिद्वार: थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत 13 जून से लेकर 17 तक चले काठे पीर के मेले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़कों के दो गुटों में झगड़ा दिखाया गया है साथ ही मौके पर पहुँची पुलिस पर भी दबंगों ने हमला बोल दिया वायरल वीडियो पथरी क्षेत्र का बताया जा रहा था। जब इसकी जानकारी जब पथरी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू की तो पता चला कि वायरल वीडियो पथरी क्षेत्र का न होकर अन्य क्षेत्र का काफी समय पुराना है। साथ ही वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पथरी पुलिस ने शौकीन पुत्र इरफान निवासी सिदडू लक्सर को गिरफ्तार किया है जिसके फेसबुक एकाउंट से वीडियो को वायरल किया गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मेले की ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है मामला हाइकोर्ट में होने के कारण इस बार मेले का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया गया था। इन्ही में से एक पक्ष के द्वारा मेले को बदनाम करने को लेकर इस वीडियो को वायरल किया गया था वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।