अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनहरिद्वार
खद्दर के बाद सादुल्लाह और मच्छी वाले पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा!

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन ओं की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है पांवधोई के खद्दर को नशीले इंजेक्शन ओं के साथ गिरफ्तार करने के बाद अब सादुल्लाह और मछली वाले पर भी ज्वालापुर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से सक्रिय इन नशीले इंजेक्शन ओं की तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस की यह कार्रवाई बीते दिनों एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्त में लेने के बाद शुरू हुई है। गौरतलब है कि मेडिकल संचालक से कोई बरामदगी नहीं होने पर पुलिस ने उसको छोड़ दिया था, परंतु सूत्र बता रहे हैं कि मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा पूछताछ में बताए गए तस्करों के नाम के आधार पर ही पुलिस अब इन नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई में जुटी है। ज्वालापुर पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों के विरुद्ध की जा रही धरपकड़ की कार्रवाई का स्वागत करते हुए मोहल्ले वासियों ने तस्करों की गिरफ्तारी पर खुशी का इजहार किया है। तथा ज्वालापुर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है।