उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादून
पेट्रोल-डिजेल खत्म होने की अफवाह फैलाने वाले 6 नामजदों पर हुआ मुकदमा दर्ज

(दस्तक न्यूज)
प्रदेश में 13 जून को पेट्रोल-डिजेल खत्म होने की भ्रामक अफवाह फैलाने वाले छः नामजदों व्यक्तियों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलापूर्ति निरीक्षक सुनील देवली ने पल्टन बाजार देहरादून पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि नजाकत अली, अमित तोमर, सद्दाम अली, इमरान राणा, गुलफाम अली व सतपाल धनिया निवासीगण देहरादून द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से 13 जून को जनपद में पेट्रोल-डिजेल खत्म होने जैसी भ्रामक अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया। जिलापूर्ति निरिक्षक द्वारा पुलिस को आरोपियों के फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट के स्क्रीनशोट भी उपलब्ध कराए है। जिसके आधार पर कोतवाली प्रभारी पल्टन बाजार ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।