
(राहिल अंसारी)
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में 22 वर्षिय युवक के साथ छः लोगों द्वारा की गई बर्बता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार छः व्यक्तियों द्वारा युवक को रस्सी से बाँधकर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया है साथ ही युवक की कमर पर गाड़ी की चाबी से भी वार किए गए है जिससे युवक की कमर में चाबी गढ़ने के निशान पाए गए है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह इरफान पुत्र लियाकत निवासी भोगपुर गाँव के जंगल मे अपने जानवर चराने गया था। इरफान ने देखा कि गुलाब पुत्र बाबू, मांगा पुत्र नामालूम व सोनू पुत्र नामालूम समेत छः लोग कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे है। इन लोगों ने जब इरफान को देखा तो हक के बक रह गए और इरफान पर ही रौब गालिब करने लगे जब इरफान ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा इरफान को रस्सी से बाँधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही इन छः आरोपियों द्वारा इरफान की कमर पर गाड़ी की चाबी से लगातार वार किए गए। इरफान किसी तरह से वहाँ से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि इस संबंध में उनके पास अभी तक कोई जानकारी नही आई है। जैसे ही सूचना मिलती है तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और यदि कोई ऐसी घटना पाई जाती है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।