
हरिद्वार: मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौत व एसडीएम के गंभीर रूप से घायल होने पर पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी के साथ हुए सड़क हादसे की जाँच जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपी है। जिलाधिकारी ने आदेश कर मजिस्ट्रेट को जाँच सौंपते हुए कहा कि दोनों वाहनों की टक्कर के समय मौके पर मौजूद सभी चमशदिदों के बयान दर्ज किए जाए और इस जाँच की कार्यवाही को 15 दिन के भीतर पूर्ण कर जिलाधिकारी को सौंपी जाए।