
(सैफ सलमानी)
हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में लाखों का माल गबन व धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लाखों रुपयों का देशी घी बरामद किया गया है जबकि एक आरोपी बाकी का माल लेकर फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि देहरादून के फ़ूड प्रोडक्ट विक्रेता सुनील कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि दो अज्ञात लोगों ने सुनील के साथ धोखाधड़ी कर 9 कविंटल डेली फ्रेश काऊ घी गबन कर लिया है। आरोपियों द्वारा सुनील को एक झूठा चेक देकर फंसाया गया था। सुनील से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली देसी घी की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी राजपूत धर्मशाला के सामने वाली गली में एक घर में है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कनखल थाने लाकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम ऋषभ भटनागर निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर व विवेक कुमार निवासी बिजनौर बताया है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 43 पेटी देशी घी बरामद किया गया है जबकि एक आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।पुलिस टीम में