Blog

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 50 हजार के किए चालान

हरिद्वार: जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर जनपद पुलिस द्वारा किरायेदारों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते श्यामपुर पुलिस द्वारा रविवार को अभियान में तेजी लाते हुए थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 50 हजार की चलानी कार्यवाही की गई साथ ही श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में डोर टू डोर लाऊडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सत्यापन कराए जाने को लेकर निर्देशित भी किया गया।

फ़ाइल फ़ोटो-कप्तान प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि कप्तान प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए थाना क्षेत्र में किराएदारों व होटलों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस द्वारा लोगों को डोर टू डोर जाकर किराएदारों के सत्यापन कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए साथ ही उपनिरीक्षक अशोक रावत के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा ऐसे पाँच लोगों पर चलानी कार्यवाही भी की गई जिनके द्वारा अभी तक सत्यापन नही कराया गया था। सत्यापन करने पहुंची पुलिस टीम द्वारा कुल 50 हजार की चलानी कार्यवाही की गई।

साथ ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा यदि सत्यापन नही कराया जाता है फिर से चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!