Blog

दो नाबालिग बहनें को दलालों के चंगुल से कराया मुक्त, महिला सहित 6 गिरफ्तार

हरिद्वार। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का खुलासा करते हुए एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। मुक्त करायी गयी दोनों नाबालिक यूपी के प्रयागराज की रहने वाली है। परिजनों की और से थाने में लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है और प्रयागराज पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रानीपुर कोतवाली अंतर्गत संजय नगर टिबड़ी स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे एक दंपत्ति द्वारा संदिग्ध गतिविधियां चलाए जाने की सूचना पर एचटीयू यूनिट ने छापा मारकर मकान में किराए पर रह रहे व्यक्ति आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मौहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना गुमना जिला फरुखाबाद यूपी को हिरासत में लेकर मकान में मौजूद 17 व 14 वर्षीय दो नाबालिग सगी बहनों को मुक्त करा लिया। दोनों लड़कियां प्रयागराज की रहने वाली हैं और घर से भागकर दिल्ली चली गयी थी। दिल्ली में उनकी मुलाकात आलोक से हुई। आलोक नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें अपने साथ हरिद्वार में टिबड़ी स्थित किराए के मकान में ले आया। जहां आलोक और उसकी पत्नि ने दोनो लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए तैयार रहने ओर प्रतिदिन 10 हजार रूपए देने की बात कही। पूछताछ में आलोक ने बताया कि उसकी पत्नि कुछ दलालों से बातचीत कर सौदा फाइनल करने के लिए बाहर गयी हुई है। एसएसपी ने बताया कि आलोक को साथ लेकर पुलिस टीम ने सौदा करने आ रही दूसरी पार्टी की घेराबंदी करते हुए चंडीघाट पूल के पास से सेंट्रो कार में सवार प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल, पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई देहरादून, रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गोतमबुद्ध नगर यूपी हाल निवासी रेलवे फाटक गाजियाबाद यूपी, अनश पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायमगंज जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी जमालपुर कला कनखल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आलोक अकसर उन्हें लड़कियां और महिलाएं सप्लाई करता है। जिन्हें वे सस्ते दामों पर खरीदकर आगे बेच देते हैं या पैसे लेकर शादी करवा देते हैं। आलोक की पत्नि अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में पाॅक्सो व अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। सूचना मिलने पर लड़कियों के परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए हैं। एएचटीयू टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत, एसआई जयवीर सिंह रावत, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल बलवंत, विमल, महिला कांस्टेबल दीपा कल्याणी, रेशमा सुल्ताना व आरती शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!