उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

स्क्रैप के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार दबोचे

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व 4 लाख की नगदी की बरामद

हरिद्वार।रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रूपए की नगदी घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि 30 दिसंबर 2023को सूचना मिली भेल अस्पताल की कैंटीन के पास से दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी से कार सवार से कुछ व्यक्ति ने पैसे लेकर भाग गए हैं। रानीपुर पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दिल्ली स्क्रैप कारोबारी समर पुत्र अशरफ निवासी a46 न्यू सीलमपुर दिल्ली से उसके परिचित स्क्रैप खरीदने के नाम पर 5 लाख की रकम लेकर फरार हो गए हैं।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।बीते रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की स्क्रैप कारोबारी से पैसे लेकर भागने वाले युवक सेक्टर 5 भेल के पास खड़े हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गहरा बंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाली लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र नासिर अहमद निवासी मोहल्ला पावधोई, संदीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इंदर सिंह निवासी तपोवन नगर पांडे वाला, अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद निवासी निकट देवता मंदिर मोहल्ला चकलान ज्वालापुर, गजेंद्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 309 की रेलवे कॉलोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने मेडिकल के बाद गैंग के चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान,उप निरीक्षक नन्दकिशोर गवड़ी, का,रविंद्र बिष्ट,का,अजीत राज,का,धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!