उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

जतिन हांडा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र के लिए निकाला गया रोड़ शो

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ब्लॉक अध्यक्ष, कनखल जतिन हांडा और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के संयोजन और निवर्तमान महापौर श्रीमति अनिता शर्मा, पूर्व नपाप अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल, बंगाली मोड़ होते हुए कनखल थाने और फिर कनखल चौक तक रोड शो कर डोर टू डोर व्यापारियों और स्थानीय जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।

रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अबकी बार, कांग्रेस सरकार, महंगाई की मार, भाजपा बाहर, जुमले बाजों की सरकार, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी आदि नारे लगाए और जनता को भाजपा सरकार में हो रही बेतहासा महंगाई, भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया साथ ही साथ कांग्रेस की गारंटियों के बारे में बताया।

पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में 10 वर्षों में महिलाओं के उत्पीड़न के कई गुना मामले बढ़े। जिसमें अधिकतर भाजपा के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी/ विधायक शामिल रहे। आंकड़े इस बात के गवाह हैं।

 

कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्ङा व अशोक शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता का बहुत बेवकूफ बना चुके।सिर्फ चेहरा देखकर भाजपा के लोगों का विकास हुआ आंकड़े गवाह हैं। भाजपा ने जनता को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया। जनता भुखमरी के कगार पर है। घर-घर बेरोजगारी होने के कारण आमजन का एक वक्त का चूल्हा भी नहीं जल पा रहा है।

रोड शो में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, संजय अग्रवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, मनोज सैनी, रविश भटीजा, नितिन तेश्वर, पूर्व यूथ जिला अध्यक्ष विमल चौधरी, ओ.पी.चौहान, अरविंद शर्मा, पूनम भगत, अंजू दिवेदी, कैश खुराना, सुन्दर मनवाल, राजेंद्र वालियान, प्रदीप शर्मा, रकित वालिया, विमला पाण्ङे, दीपक, कपिल चौधरी, रचित अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, अमरीश रस्तौगी, उदित विद्याकुल, विकास चंद्रा, आशु भारद्वाज, बृज मोहन बड़थ्वाल, अमित राजपूत, मोहित त्यागी, हरद्वारी लाल, दीपक गोनियाल, दीपाली त्यागी, अश्विन कौशिक, आकाश बिरला, राम अरोङा, ऐश्वर्य पंत, नितिन, सपना सिंह, स्वाति शर्मा, अरविंद चंचल, उपेंद्र धीमान, विजय गुप्ता, राजेश शर्मा, ईलू, गगन गुप्ता, लव गुप्ता, उत्कृश वालिया, नीटू, आशु भारद्वाज, तुषार कपिल, करण राणा, अश्विन कौशिक, मनोज जाटव, उज्जवल वालिया, शांतनु चौधरी, देवेश गौतम, जे पी सिंह, भगवत अग्रवाल, अवधेश शर्मा, प्रेम कश्चप, सुरेन्दर तेश्वर, गुङ्ङू, मनीष कमल, राजू, सतीश दाबड़े, गोविंद बिष्ट, राजकुमार ठाकुर, गुड्डु, विरेंन्द्र भारद्वाज, महेंन्द्र गुप्ता, सतेंद्र वशिष्ठ, राकेश, सोनू, राजेंद्र गुप्ता, गार्गी राय, नीलम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!