उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

रानीपुर पुलिस को मिली सफलता, घर का ताला तोड़कर गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से सोने,चांदी के आभूषण समेत 2100 की नगदी बरामद।

हरिद्वार।रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नगदी व सोने,चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।आरोपी युवक के कब्जे से चोरी किया हुआ सोने,चांदी के आभूषण 2100 की नगरी बरामद कर ली है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेलभेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मोहित कुमार पुत्र स्व हरिप्रकाश निवासी विष्णुलोक कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि 28 दिसंबर 2023 को वह अपने परिवार के साथ रात्रि में किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला था। घर के अंदर रखी अलमारी से 6000 रूपए की नगदी सोने,चांदी की ज्वेलरी गायब मिली जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए मुखबीर सक्रिय किए गए शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला युवक भेल अस्पताल को जाने वाली सड़क पर स्थित केशव आश्रम के आगे खड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की कब्जे से पांच जोड़ी सफेद धातु की पायल, एक जोड़ी ब्रेसलेट, तीन जोड़ी बच्चों के कड़े, दो जोड़ी बिछुए, एक गले का हर, एक सोनाटा की घड़ी,2100 की नगदी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक अनुरोध व्यास,का, दीपक गॉड,का,विवेक गुसाई,का, उदय नेगी शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!