उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

हज यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी क़ो केरल से दबोच लाई ज्वालापुर पुलिस, पूर्व मे भी एक साथी जा चूका है जेल

40 लाख के करीब धोखाधड़ी के मामले मे 2020 से फरार चल रहा था आरोपी...

हरिद्वार। हज यात्रा करने के नाम पर करीब 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले युवक क़ो ज्वालापुर पुलिस केरल से धरदबोच लाई है। आरोपी 2020 से फरार चल रहा था। आरोपी के एक साथी दिल्ली निवासी शाहजमाल क़ो पुलिस पूर्व मे ही गिरफ्तार कर चुकी है। वही, एक साथी पुलिस से बच सऊदी अरब भागने में कामियाब हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी क़ो कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।

फोटो- गिरफ्तार आरोपी।

जानकारी के अनुसार सीओ ज्वालापुर शांतनु परासर ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर पर वादी शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर क़ी लिखित तहरीर पर 24 नवंबर 2020 को प्रतिवादी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए 39,49,000 रूपए लेने व रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा दर्ज़ कराया गया था। मुकदमे मे नामजद आरोपी दिल्ली निवासी शाहजमाल क़ो पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चूका है। वही, आरोपी मोहम्मद आरिफ पुलिस से बच सऊदी अरब भागने में कामियाब हो गया था। फरार आरोपी क़ी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए गए थे। जिसके आधार पर ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपी शमनन्द वावू क़ो केरल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी क़ो कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-

शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल।

पुलिस टीम मे:-

1. उपनिरीक्षक रविन्द्र जोशी।

2. का. रोहित।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!