Blog

तीर्थनगरी की मर्यादा और जनकल्याण के लिए लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : डॉ स्वामी संतोषानंद

पूर्वांचल समाज के लिट्टी चोखा भोज में हुआ , महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज का जोरदार स्वागत

भाषा, भूषा और भोजन संस्कृति की पहचान : कामेश्वर पुरी
सनातन, संस्कृति और संत की रक्षा के लिए महामंडलेश्वर संतोषानंद योग्य उम्मीदवार : स्वामी चिन्मयानंद

हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा एवं जनकल्याण की कामना से उन्होंने गृहस्थ जीवन का त्यागकर संन्यासी जीवन में प्रवेश किया था। अब इसी भावना से चुनाव में उतरने का निर्णय किया है। उनके इस निर्णय में हनुमानजी का आशीर्वाद है और जनता का सहयोग मिला तो चुनाव में जीत दर्ज कर हरिद्वार के तीर्थत्व की रक्षा के साथ स्थानीय लोगों के हित में कार्य करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।‌

गौरतलब है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था पूर्वांचल उत्थान संस्था, इकाई हरिपुर कलां समिति की ओर से महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज के सम्मान में लिट्टी चोखा भोज श्री कृष्ण प्रणति प्रणति अक्षर तीर्थ धाम, आश्रम हरिपुर कलां, में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों ने महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज के चुनाव लड़ने के निर्णय का स्वागत किया।‌

इस मौके पर स्वामी कामेश्वर पुरी जी महाराज ने कहा कि भाषा ‘ भूषा और भोजन की रक्षा करने वाली संस्कृति कभी मिट नहीं सकती। इसलिए अगर हमने अपनी भाषा, भूषा और भोजन को बचा लिया तो संस्कृति स्वयं बच जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज की गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। संघे शक्ति कलयुगी के कथन को चरितार्थ करना होगा। उन्हें प्रसन्नता है कि श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने लोकसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। सभी लोगो को उनके निर्णय का स्वागत करते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सामुहिक प्रयास करना होगा। हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा और गरिमा के लिए संत को प्रत्याशी बनाए जाना स्वागत योग्य कदम होगा। दिल्ली से पधारे स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। भावी पीढ़ी को भोजपुरी भाषा, रहन- सहन, खान-पान से अवगत कराना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पुर्वांचल समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर उत्तराखंड को सजाने एवं संवारने योगदान दिया है। पूर्वांचल समाज को स्वामी संतोषानंद देव महाराज के रूप में नेतृत्व का अवसर मिला है। स्वामी संतोषानंद देव महाराज की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। लोकसभा चुनाव में स्वामी संतोषानंद को प्रत्याशी बनाने पर हरिद्वार एवं हरिद्वार के लोगों का विकास सुनिश्चित है। महासचिव बीएन राय ने कहा हरिद्वार के लोगों का सौभाग्य है कि स्वामी संतोषानंद एक योग्य उम्मीदवार के तौर पर सामने आये है। सभी लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। डॉ नारायण पंडित ने कहा कि सूरज की पहली किरण पूर्वांचल से उदय होती है जो सारे संसार का अंधियारा मिटाती है। पूर्वांचल समाज ने सदैव अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है। अगर स्वामी संतोषानंद चुनाव लड़ते हैं तो उनको विजय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर आगामी जून माह में, प्रेमनगर आश्रम में आयोजित डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज की श्रीराम कथा का का निमंत्रण कार्ड का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वामी गोविंददास महाराज, स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज, स्वामी गणेशनाथ जी महाराज, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, महासचिव बीएन राय, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीता झा, सुनील सिंह, संतोष झा,आशीष कुमार झा, यतीश राठौर,
काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद शाह, डॉ नारायण पंडित, राज तिवारी, विवेक तिवारी, एश्वर्य पांडेय, सचिन तिवारी, वरूण शुक्ला, कृष्ण कुमार यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव,राज यादव, पंकज ओझा, रमेश कुमार, राम भास्कर त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, पार्षद अनिल मिश्रा, धर्मेंद्र साह, बागेश्वर पांडेय, शिव प्रसाद दूबे, नंदलाल साह, शरमन कुमार, चंदन दूबे, गुलशन कुमार, शिव ठेकेदार, जंग बहादुर, अजय प्रसाद, अजय पटेल, अजीत कुमार महतो, विकास गिरी, विकास कुमार, नीलेश्वर सिंह, पन्नालाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!