उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

रामगोपाल परिहार बने प्रधान पुष्पक श्रीवास्तव महासचिव और कोषाध्यक्ष सुमित महाजन 

24वें आल भारत न्यूरोथेरेपिस्ट के वार्षिक अधिवेशन का हुआ समापन, नई कार्यकारिणी की घोषणा 

हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित आल भारत न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन का शुक्रवार को समापन हुआ। इस्मा मुखअतिथि Dr Kulwant Singh Bhau raha कार्यक्रम की सुरवात flag hoisting करका किया गया कार्यक्रम में डीई-8और डीई-9 बैच के छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वहीं देशभर शामिल हुए लोगों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एलएमएनटीआरटीआई के संरक्षक जयदेव की ओर से नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। श्री रामगोपाल परिहार -प्रधान, श्री पुष्पक श्रीवास्तव- महामंत्री श्री सुमित महाजन कोषाध्यक्ष व श्री रमेश शर्मा को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर चुने गए। देशभर के न्यूरोथेरेपिस्टों के हितों के संरक्षण हेतु गठित आल इंडिया न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार कुशवाहा, श्री दीपांजन देव महासचिव और कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र प्रसाद चौरसिया को बनाया गया।

बताते चलें कि जम्मूयात्री भवन, भूपतवाला, हरिद्वार में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।‌ संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट अजय गांधी,देशभर में लाजपत राय मेरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 12वीं पास छात्रों को न्यूरोथेरेपी की ट्रेनिंग देकर, जिसमें 1 साल की ट्रेनिंग और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है, बेरोजगार छात्रों को अपने पैरों पर खड़ा किया जाता है, जो ट्रेनिंग करने में सक्षम होते हैं।20000 से लेकर 25000 रुपये प्रति माह तक आराम से कमा सकता है, देशभर में 35 स्टडी सेंटर चल रहे हैं जो LMNTRTI के नाम से चल रहे हैं, जिसमें लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उन्होंने लाजपत राय मेहरा जी की जीवनी के बारे में बताया, लाजपत राय मेहरा जी का जन्म 23 अगस्त 1932 को अमृतसर में हुआ था और उन्होंने न्यूरोथेरेपी का आविष्कार कैसे किया और आज पूरे देश में न्यूरोथेरेपी के 20000 से अधिक केंद्र चल रहे हैं और 40-50000 लोग हैं जो देशभर में इससे अपनी आजीविका चला रहे हैं न्यूरोथेरेपी के सेंटर में प्रतिदिन एक लाख से अधिक मरीज आते हैं और इस थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं न्यूरोथैरेपी एक ऐसी थैरेपी है जो हर बीमारी को बिना दवा के ठीक कर देती है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, मैं सभी जनता से अपील करूंगा, की आप सभी भी न्यूरोथेरेपी अपनाए, और दवाओं के साइड इफेक्ट बचा जा सकता है इसका इलावा फाउंडर जनरल सेक्रेटरी राम गोपाल परिहार, संस्था के अध्यक्ष बरिंद्र प्रसाद चौरसिया, जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार कुशवाहा, कैशियर सुमित महाजन,रमेश कुमार, जसप्रीत सिंह इंद्रजीत सिंह ,अभिषक निगम, अजय कुमार, वी नागलक्ष्मी, पवन त्यागी, देव आहूजा, पुष्पक श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, रणजीत सिंह ,शौकत, मीतू जैन, मंजू अग्रवाल, सविता बत्रा,सुनील कुमार, अनिल टोचा, मोहिंदर पाल, दीपक वोहरा सहित देश भर से 20 स्से 200 से अधिक न्यूरोथेरेपिस्ट ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!